ट्रक का पीछा करते समय टोलकर्मी की मौत- साथी घायल
ट्रक का पीछा करते समय बाइक सवार उसकी चपेट में आने से एक टोलकर्मी की मृत्यु हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में लालानगर स्थित टोल प्लाजा पर गलत दिशा से जा रहे ट्रक का पीछा करते समय बाइक सवार उसकी चपेट में आने से एक टोलकर्मी की मृत्यु हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बुधवार देर रात टोल प्लाजा पर शिप्ट इंचार्ज मूलापुर निवासी 52 वर्षीय शिवधनी बिंद कोइलरा निवासी पवन कुमार के साथ टोल पर खड़े थे । उसी दौरान प्रयागराज की ओर से वाराणसी जा रहा ट्रक टोल से बचने के लिए गलत दिशा से निकलने लगा । उसे रोकने का प्रयास करने के लिए बाइक पर ट्रक का पीछा किया। उसी दौरान बाइक ट्रक के पिछले चक्के में फंस गई । बाइक सवारों को घसीटते हुए ट्रक लगभग आधा किलोमीटर आगे निकल गया । टोलकर्मी और पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसमें फंसे बाइक सवारों को बाहर निकाला । इस दौरान शिवधनी की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि पवन कुमार साहबलाल को गंभीर हालत में वाराणसी भेज दिया ।
इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
वार्ता