तितावी पुलिस ने गेंगस्टर पकड़ा

अभियुक्त तौहीद पुत्र अजीज भंसानी जिला शामली निवासी 2018 से गैंगस्टर के मामले में वांछित चला आ रहा था ।

Update: 2019-06-30 12:10 GMT

मुजफ्फरनगर। तितावी पुलिस को एक शातिर अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली है। यह अभियुक्त 2018 से गैंगस्टर के मामले में वांछित चला आ रहा था ।

तितावी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार 

गौरतलब है कि तितावी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए अपाचे मोटरसाइकिल पर ग्राम धौलरा की तरफ खड़ा हैं तभी थानाध्यक्ष तितावी धर्मेंद्र सिंह ने एसएसआई धीरेंद्र सिंह व एसआई ललित कुमार को मुखबिर द्वारा बताई गई जगह से अवगत कराया गया । सटीक सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश पुलिस देखते ही मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भागने लगा। जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगा। तितावी पुलिस ने जसोई तिराहे पर पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया।

शातिर बदमाश तितावी थाना क्षेत्र से गेंगस्टर के मामले में वांछित चला आ रहा था

बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम तौहीद पुत्र अजीज भंसानी जिला शामली निवासी बताया है। जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोका कारतूस और एक बगैर नम्बर की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की । पुलिस के मुताबिक शातिर बदमाश तितावी थाना क्षेत्र से गेंगस्टर के मामले में वांछित चला आ रहा था जिसके खिलाफ करीब अलग अलग धाराओं में 8 मुकदमे दर्ज है।

Tags:    

Similar News