वारंटियों पर कसा शिकंजा- 7 थानों की पुलिस ने दबोचे दर्जनों आरोपी
जिले के सात थानों की पुलिस ने 22 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में जिले के सात थानों की पुलिस ने 22 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत बुधवार को मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वारण्टी अभियुक्तगण का विवरण निम्नवत है:-
थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुजम्मिल पुत्र नौशाद उर्फ बोना निवासी दक्षिणी खालापार, अकरम पुत्र सत्तार निवासी शेरपुर, कर्मवीर पुत्र फूल सिंह निवासी वहलना, रिजवान पुत्र जुल्फकार निवासी 98 न्याजूपुरा, मौ0 इस्लाम पुत्र खुर्शीद निवासी सुजडू व ऐजाद पुत्र मौ0 कल्लू निवासी मक्की मस्जिद के पास किदवईनगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।
थाना मीरापुर पुलिस ने सुलेमान पुत्र नजर निवासी ग्राम मुझेडा, इमरान पुत्र नजर निवासी ग्राम मुझेडा, रिजवान पुत्र नजर निवासी ग्राम मुझेडा, फुरकान पुत्र नजर निवासी ग्राम मुझेडा, आसिफ पुत्र छोटा निवासी ग्राम मुझेडा, प्रकाश पुत्र वलदेवा निवासी नया गाँव भुम्मा थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर को अरेस्ट किया।
थाना चरथावल पुलिस ने हसरत पुत्र शदीफ निवासी ग्राम कुल्हेड़ी, अनीसा पत्नी हसरत निवासी ग्राम कुल्हेड़ी, कनिज फात्मा उर्फ पंजो पत्नी मौ0 आलम निवासी मौहल्ला इमामबाड़ा कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।
थाना सिखेड़ा पुलिस ने हसन अली उर्फ पटवारी पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम खेड़ीवीरान थाना सिखेड़ा, मनीष पुत्र बालेश्वर निवासी ग्राम मुबारिकपुर तिगाई थाना खतौली, आशीष सैनी पुत्र बिशनपाल सैनी निवासी ग्राम भन्डूर थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर को अरेस्ट किया।
थाना शाहपुर पुलिस ने दिलशाद पुत्र इलियास निवासी आदमपुर, नरेश पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।
थाना सिविल लाईन पुलिस ने मौ0 आसिफ पुत्र मौ0 याकूब निवासी 1028 मल्हुपुरा थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर को अरेस्ट किया।
थाना छपार पुलिस ने कलवा ऊर्फ जगवीर पुत्र अमीचन्द निवासी ग्राम खिन्दड़िया थाना छपार, मुजफ्फरनगर को अरेस्ट किया।