ठग की मदद की गिरी गाज-तिहाड जेल के डीजी का तबादला

ठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में 81 से ज्यादा जेल अधिकारी दिल्ली पुलिस की जांच के घेरे में आए हुए हैं।

Update: 2022-11-04 08:23 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से तिहाड़ जेल के डीजी का तबादला करते हुए अब उन्हें पुलिस हेड क्वार्टर के साथ अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह तिहाड जेल का कार्यभार अब आईपीएस संजय बेनीवाल के हवाले किया गया है। शुक्रवार को सरकार की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह आईपीएस संजय बेनीवाल को तिहाड़ जेल की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है।

तिहाड़ जेल के भीतर बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप लगने के बाद सरकार की ओर से आईपीएस संदीप गोयल पर तबादले की यह गाज गिराई गई है। ठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में 81 से ज्यादा जेल अधिकारी दिल्ली पुलिस की जांच के घेरे में आए हुए हैं।

Tags:    

Similar News