ATM बदलकर रुपए निकालने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने ATM बदलकर रुपए निकालने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Update: 2020-12-07 13:17 GMT

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने एटीएम बदलकर रुपए निकालने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी दीपक सिंह बिसेन, आकाश सिंह और अशोक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास पचास हजार रुपए नगद, एक देशी कट्टा, बाइक और 35 अलग अलग बैंक के एटीएम बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने सतना और रीवा जिले के लोगों के एटीएम बदलकर उनके खाते से रुपए निकाल लिए थे। गिरोह के अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Similar News