फैक्ट्री कर्मी के घर से सवा 3 करोड़ की नक़दी बरामद
पुलिस ने आज केमिकल फ़ैक्टरी के एक कर्मी के घर से सवा तीन करोड़ रुपए की नक़दी बरामद की
वडोदरा। गुजरात में आनंद ज़िले के खंभात शहर में पुलिस ने आज केमिकल फ़ैक्टरी के एक कर्मी के घर से सवा तीन करोड़ रुपए की नक़दी बरामद की।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पाट कुमार फलिया में रहने वाले राजेश पटेल के घर पर छापेमारी कर 2000 रुपए के नोटों के 50 बंडल यानी एक करोड़ और 500 रुपए के नोटों के 450 बंडल यानी सवा दो करोड़ रुपए और कुल मिला कर सवा तीन करोड़ रुपए बरामद किए गए। इस बात की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी गयी है और आगे की छानबीन की जा रही है।
छापेमारी के दौरान घर पर मौजूद नही रहे राजेश की खोजबीन की जा रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इतनी नक़दी आयी कहां से है।
वार्ता