पूर्व मंत्री के यहां हुई चोरी
पूर्व मंत्री एवं फिल्म अभिनेत्री उमाश्री के बागलकोट जिले के रबकावी शहर स्थित घर में रविवार देर रात चोरी हुई।
बागलकोट। कर्नाटक की पूर्व मंत्री एवं फिल्म अभिनेत्री उमाश्री के बागलकोट जिले के रबकावी शहर स्थित घर में रविवार देर रात चोरी हुई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के समय सुश्री उमाश्री घर पर नहीं थीं। वह राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में कुसुमा इलाके में चुनाव प्रचार में व्यस्त थीं।
सूत्रों के मुताबिक चोर कल देर रात उनके घर के दरवाजे के ताले को तोड़कर अंदर घुसे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कांग्रेस नेता उमाश्री घटना की सूचना पाते ही अपने पैतृक शहर रवाना हो चुकी हैं। बताया जाता है कि उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके घर में कोई क़ीमती सामान नहीं था।