बिजली की दुकान में चोरी का पर्दाफाश- चोरी के माल के साथ सरफराज अरेस्ट

चोरी के माल एवं घटना में प्रयुक्त की गई वैगन आर गाड़ी के साथ चोर को गिरफ्तार किया है।

Update: 2024-05-06 12:16 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने में लगी थाना मीरापुर पुलिस ने बिजली की दुकान में शटर उखाड़कर की गई चोरी का पर्दाफाश करते हुए चोरी के माल एवं घटना में प्रयुक्त की गई वैगन आर गाड़ी के साथ चोर को गिरफ्तार किया है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र गुप्ता एवं उनकी टीम में शामिल उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल अंकित कुमार ने 22 फरवरी को थाना क्षेत्र के गांव संभलहेड़ा के रहने वाले जगपाल सिंह पुत्र नाहर सिंह की बिजली की दुकान में शटर उखाड़ कर की गई चोरी का पर्दाफाश करते हुए जनपद मेरठ के थाना एवं गांव किला परीक्षितगढ़ के रहने वाले मोनू उर्फ सरफराज पुत्र इस्लाम को गिरफ्तार किया है।

घटना के संबंध में पीड़ित जगपाल सिंह द्वारा मीरापुर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस उसी दिन से घटना के खुलासे के प्रयासों में लगी हुई थी। सोमवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र से होकर बहने वाले राजबाहे की टूटी पुलिया के नजदीक से मोनू उर्फ सरफराज को दबिश देकर गिरफ्तार करते हुए इस मामले का अनावरण कर दिया है।

पुलिस को पकड़े गए चोर के कब्जे से 42 किलो 230 ग्राम तांबे का तार तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त वैगन आर गाड़ी बरामद हुई है। पुलिस ने लिखा पड़ी करने के बाद सरफराज को जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News