चोरी का खुलासा: दो वाहन चोर अरेस्ट: बरामद किया यह माल
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 2 वाहन चोर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 1 मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर, लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलास करते हुए 2 वाहन चोर आरोपियों को पुलिस चौकी रुड़की चुंगी के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम जुबैर पुत्र अल्ताफ निवासी एकता विहार थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर और समीर पुत्र चांद निवासी एकता विहार थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आनन्द कुमार, हैड कांस्टेबल गौरव, कांस्टेबल प्रमोद कुमार शामिल रहे।