चंदन के पेड़ पर कुल्हाडा चला रहे पुष्पा का गांव वालों ने किया ऐसा हाल

मध्य प्रदेश से हल्द्वानी पहुंचे तीन चंदन तस्करों को गांव वालों ने चंदन के पेड़ काटते समय दबोच लिया

Update: 2022-10-26 12:27 GMT

हल्द्वानी। दक्षिण भारतीय फिल्म के अभिनेता पुष्पा की तरह रेलगाड़ी में सवार होकर मध्य प्रदेश से हल्द्वानी पहुंचे तीन चंदन तस्करों को गांव वालों ने चंदन के पेड़ काटते समय दबोच लिया। तीनों की जमकर ठुकाई करने के बाद गांव वालों द्वारा वह तस्कर पुलिस को सौंप दिए गए हैं।

दरअसल जनपद हल्द्वानी के गौलापार के बसंतपुर गांव के लोगों ने तीन चंदन लकड़ी के चोरों को रंगे हाथ उस समय पकड़ा है, जब तीनों तस्कर चंदन के पेड़ ले जाने के लिए उन्हे काट रहे थे। ग्रामीणों द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि तीनों चंदन तस्कर मध्य प्रदेश से रेलगाड़ी में सवार होकर लकड़ी काटने के लिए हल्द्वानी पहुंचे थे।

चोरगलिया थाना प्रभारी हरेंद्र नेगी ने बताया है कि बसंतपुर गांव निवासी गिरीश चंद्र की जमीन पर चंदन के कुछ पेड़ खड़े हुए हैं। बुधवार की सवेरे चंदन तस्कर गिरीश चंद के घर के पास खड़े चंदन के पेड़ काट रहे थे। तभी उन्होंने लकड़ी काटने की आवाज सुनी, मकान मालिक ने चोर चोर का शोर मचा दिया। जिसके चलते गांव वाले इकट्ठा हो गए और तीनों चंदन तस्करों को दबोच लिया।

उस समय तक तीनों चंदन चोर तीन पेड़ काट चुके थे। ग्रामीणों के चंगुल से बचने के लिए तीनों चोरों ने उनके ऊपर हमला भी किया, लेकिन गांव वालों ने एकजुट होते हुए तीनों का डटकर मुकाबला किया और अंत में तीनों को दबोच लिया।

गांव वालों की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और तीनों चंदन तस्करों को गिरफ्तार करके थाने लाई। जहां की गई पूछताछ में तीनों ने खुद को मध्यप्रदेश के रहने वाले नरगिस भोला व विवरेंद्र बताया।

Tags:    

Similar News