गंगा घाट पर थानाध्यक्ष ने पुलिस फोर्स को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

थाना प्रभारी ने दिशा-निर्देश देते हुए श्रद्धालुओं से अपील की और कहा कि वह कोरोना को देखते हुए गंगा स्नान के लिये न आयें।;

Update: 2020-11-28 08:16 GMT

मुजफ्फरनगर। तीर्थनगरी शुकतीर्थ और गंगा घाट की सुरक्षा कर श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिये आने से रोकने कोे लगाई गई पुलिस फोर्स को भोपा थाना प्रभारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए श्रद्धालुओं से अपील की और कहा कि वह कोरोना संक्रमण को देखते हुए गंगा स्नान के लिये न आयें। 

कोविड-19 के विस्तार को रोकने के लिये इस बार प्रशासन ने आगामी 30 नवम्बर को शुक्रतीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगने वाले गंगा स्नान मेले को स्थगित कर दिया है। जिला पंचायत के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की कार्तिक पूर्णिमा पर तीर्थनगरी में लगने वाले गंगा स्नान मेले में इस बार श्रद्धालुओं को आने से रोकने के लिये तीर्थनगरी के अलावा समूचें शुकतीर्थ में भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगायी गयी है।

भोपा थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने बीते दिन की देर शाम गंगा घाट पहुंचकर सुरक्षा में लगी फोर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वह तीर्थनगरी में आने वाले लोगों को समझा-बुझाकर गंगा में स्नान करने से रोकें। जीवन सभी के लिये कीमती है, जिसकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने जनपद व क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि श्रद्धालु कोरोना का संक्रमण रोकने के लिये सरकार और प्रशासन को अपना सहयोग देते हुए इस बार रद्द किये गये कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में न आयें।

Tags:    

Similar News