तमंचो के बल पर बदमाशों ने लूटी लाखों रूपये की नकदी
एयरटेल मनी ट्रांसफर शाॅप में घुसे बदमाश मालिक को तमंचों से आतंकित कर दिनदहाड़े लगभग डेढ़ लाख रूपये की नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गये।
बिजनौर। जिले में बढ़ते अपराधों से पुलिस की मुश्किले कम नही हो रही हैं। एयरटेल मनी ट्रांसफर शाॅप में घुसे बदमाश मालिक को तमंचों से आतंकित कर दिनदहाड़े लगभग डेढ़ लाख रूपये की नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गये। वारदात का पता चलते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। एसपी ने मौके का निरीक्षण कर पुलिस को घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिये।
जनपद के कस्बा चाँदपुर के मौहल्ला सराय रफी स्थित एयरटेल मनी शाॅप पर शुक्रवार को पहुँचे दो बदमाश अन्दर मालिक से बातचीत करने लगे जबकि दो बदमाश शाॅप के बाहर ही खडे़ रहे।
इसी बीच अन्दर घुसे बदमाशों ने शाॅप संचालक की कनपटी पर तमंचे तान दिये और आतंकित कर लगभग एक लाख तैतालीस हजार रूपये की नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गये। दिनदहाडे़ नगर के बीचो- बीच हुई लूट की वारदात की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया।
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जाँच पडताल करते हुए घटना की जानकारी हासिल की। एसपी बिजनौर धर्मवीर सिंह व एसपी सिटी लक्ष्मीनिवास शर्मा ने पुलिस फोर्स से साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये।
रिपोर्ट-मौ0आरिफ़ बिजनौर