फैक्ट्री में घुसे बदमाशों ने कर्मचारी का सीना किया छलनी- मचा कोहराम

सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2023-03-04 08:41 GMT

सहारनपुर। इन्वर्टर फैक्ट्री में पैदल ही चल कर पहुंचे बदमाशों ने भीतर काम कर रहे कर्मचारी को ताबड़तोड़ गोली बरसाकर मौत के घाट उतार दिया है। दनादन फायरिंग होने से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। बेखौफ हुए बदमाश फैक्टरी कर्मी को मौत के घाट उतारने के बाद आराम से फरार हो गए। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद के थाना नांगल क्षेत्र के गांव नल्हेडा पंडौली का रहने वाला 32 वर्षीय अमजद अपनी ससुराल थाना रामपुर मनिहारान के मोहनपुर गाढ़ा में रह रहा था। 8 साल से मोहनपुर गाढ़ा गांव में रह रहे अमजद ने एक कमरे के भीतर इनवर्टर बनाने की एक छोटी सी फैक्ट्री खोल रखी है। शुक्रवार की रात तकरीबन 11 बजे तीन लोग अमजद सरबुलंद और आमिर जिस समय फैक्ट्री के भीतर काम कर रहे थे। उसी समय पहले से फील्डिंग सजाए बैठे दो बदमाश पैदल ही चलकर अमजद की फैक्ट्री के अंदर घुसे और उन्होंने दनादन फायरिंग करनी शुरू कर दी। चार गोलियां अमजद के सीने में लगी जिससे वह निढाल होकर वहीं पर गिर पड़ा।

रात के सन्नाटे में गोलियां चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ भाग लिये। इससे पहले फैक्ट्री में काम कर रहा सर बुलंद और आमिर बदमाशों से भिड़ गए। सरबुलंद ने बदमाशों का मुकाबला करते हुए एक बदमाश के सिर पर कुर्सी भी मारी है जिससे बदमाश घायल हुआ है। सर बुलंद के सिर में भी चोट आई है। इसके बावजूद दोनों बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए सीने में गोली लगने से घायल हुए अमजद को दिल्ली रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News