बारातियों के बीच मारपीट में दूल्हे के पिता की मौत
मैरिज होम में शराब के नशे में धुत वर पक्ष वधू पक्ष के लोगों के बीच हुयी मारपीट में दूल्हे के पिता की मृत्यु हो गयी।
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के एक मैरिज होम में शराब के नशे में धुत वर पक्ष वधू पक्ष के लोगों के बीच हुयी मारपीट में दूल्हे के पिता की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि बीती रात्रि कस्बा गजरौला से बुलंदशहर के संस्कार मैरिज होम में बारात आई थी। वर और वधू पक्ष के लोग शराब पीकर डीजे पर नृत्य कर रहे थे। डांस के दौरान सपना चौधरी के गाने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दूल्हे का पिता हरपाल सिंह वहां पहुंचे और बीचबचाव किया लेकिन शराब के नशे में धुत्त लड़की पक्ष के लोगों ने उन पर जमकर प्रहार किए जिससे वह बेहोश हो कर वहीं गिर पड़े और उनकी मृत्यु हो गई ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या हरपाल सिंह की मौत हृदयाघात से हुई प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। बाकी जांच रिपोर्ट से मालूम होगा।
वार्ता