खुन्नस खाए कंटेनर ने कार को 2 किमी घसीटा- पुलिस की गुजारिश भी रही फेल
गाली गलौज से गुस्साए चालक ने अपने कंटेनर को स्टार्ट कर आगे खड़ी कार को घसीटना शुरू कर दिया।
मेरठ। कार में लगी हल्की टक्कर के बाद जब नुकसान की भरपाई के लिए कंटेनर चालक के साथ कहासुनी होने लगी तो इस दौरान हुई गाली गलौज से गुस्साए चालक ने अपने कंटेनर को स्टार्ट कर आगे खड़ी कार को घसीटना शुरू कर दिया। इस दौरान भीतर बैठे तीन लोग मौत को सामने देख बुरी तरह से चिल्लाने लगे। राजगीर और पुलिस भी कंटेनर के पीछे दौड़ी और चालक से गाड़ी रोकने को कहती रही। मगर खुन्नस खाए चालक ने कंटेनर नहीं रोका। अंत में एक मेट्रो पिलर से टकराकर कंटेनर रुक सका। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी के रहने वाला टेंट कारोबारी रविवार की देर रात अपनी कार में सवार होकर महानगर में आया था। उसके साथ राजेश, विजय और अनिल नाम के तीन नौकर भी थे जो एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।
मंडी की तरफ से आ रहे कंटेनर ने छोटा हाथी को टक्कर मारने के बाद अनिल की कार को हल्की टक्कर मार दी। इसी बात को लेकर उन्होंने अपनी गाड़ी कंटेनर के आगे खड़ी कर चालक को नीचे उतार लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी, इससे भड़के कंटेनर चालक ने अपने कंटेनर को स्टार्ट किया और आगे खड़ी कार की परवाह नहीं करते हुए उसे अपने कंटेनर के साथ घसीटते हुए आगे बढ़ने लगा।
अनिल ने खुद को किसी तरह साइड में कूदकर बचाया। लेकिन भीतर बैठे तीनों नौकर गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाते रहे। कारोबारी भी दौड़ते हुए कंटेनर के पीछे दौड़ता रहा। लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इसी बीच पुलिस भी जानकारी पाकर मौके पर पहुंच गई और वह भी कंटेनर के पीछे भागते हुए चालक से गाड़ी रोकने को कहने लगी, लेकिन कंटेनर चालक ने किसी की नहीं सुनी। अंत में एक मेट्रो पिलर से टकराकर कंटेनर रुका इससे पहले भीतर बैठे तीनों लोगों ने किसी तरह कार से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। कंटेनर के रुकते ही लोगों ने चालक को नीचे उतार कर उसकी पिटाई की। पुलिस ने बमुश्किल लोगों से छुड़ाकर कंटेनर चालक को अपने कब्जे में लिया। कंटेनर चालक गांव अलीपुर मोर्ना थाना हस्तिनापुर का रहने वाला बताया जा रहा है।