पंचायत चुनाव- SP विनीत की ''विश्वास पर्ची''- रोकेगी अप्रिय घटनाएं

अहम पहल करते हुए चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिये ‘विश्वास पर्ची‘ जारी की है

Update: 2021-04-06 13:14 GMT

हाथरस। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के दृष्टिगत एसपी विनीत जायसवाल ने अहम पहल करते हुए चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिये 'विश्वास पर्ची' जारी की है। एसपी विनीत जायसवाल के अधीनस्थों द्वारा गांवों में चौपालों के दौरान 'विश्वास पर्ची' को बांटकर मतदाताओं को स्वतंत्र मतदान के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति मतदान को लेकर जनता को परेशान करेगा, तो पब्लिक उसकी सूचना 'विश्वास पर्ची पर दिये गये नंबरों पर दे सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा। एसपी विनीत जायसवाल द्वारा जारी की गई 'विश्वास पर्ची' पर डीएम व एसपी से लेकर थाना प्रभारियों तक नंबर लिखे हुए हैं, इन नंबरों पर पुलिस एवं प्रशासन को सूचना दे सकते हैं।


आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के मद्देनजर एसपी विनीत जायसवाल ने जनपदवासियों को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने के लिये "विश्वास पर्ची" जारी की। विश्वास पर्ची लोगों को निर्भीक होकर मतदान कराने के लिए जागरूक करने की हाथरस पुलिस की अहम पहल है। जिसके माध्यम से मतदाताओं को बढ़ चढ़कर मतदान करने के लिये जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जायेगा। यदि कोई व्यक्ति लोगों को मतदान करने से डराएगा, धमकाएगा या धन, वस्तु, शराब आदि का प्रलोभन देता है अथवा प्रधान प्रत्याशियों या ग्रामवासियों को किसी प्रकार की समस्या चुनाव के दौरान होती है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को विश्वास पर्ची के पीछे लिखे नंबरों पर दे सकेंगे।


इस पहल के अन्तर्गत समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिदिन गांवो में पुलिस द्वारा की जा रही चौपालों के दौरान, फ्लैगमार्च आदि के समय क्षेत्रों में जाकर पूर्व प्रधान एवं प्रत्याशी, प्रधान व बैठकों में उपस्थित ग्रामवासी व सम्भ्रान्त व्यक्तियो को विश्वास पर्ची बांटकर मतदाताओं को बढ़ चढ़कर मतदान करने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही आमजन को अवगत कराया जायेगा कि यदि कोई व्यक्ति पंचायत चुनाव में मतदान करने से डराये, धमकाये या धन, वस्तु, शराब आदि का प्रलोभन दे, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को विश्वास पर्ची के पीछे लिखे नंबरों पर निर्भीक होकर दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतया गुप्त रखी जायेगी तथा ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। साथ ही लोगों को अवगत कराया जायेगा कि यदि कोई व्यक्ति क्षेत्र में अराजकता फैलाने का प्रयास करता है अथवा अन्य किसी प्रकार से लोगों को परेशान करता है तो उसकी सूचना भी पुलिस और प्रशासन को दें। इससे चुनाव के दौरान होने वाली अप्रिय घटना की आशंका या कोई विवाद होने के पहले ही घटनाओं को रोका जा सकेगा और जनपद में शान्तिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा।

Similar News