आईपीएस के पड़ोसी की छत पर ऐसी अश्लील हरकत- एफआईआर के बाद गिरफ्तार

आईपीएस अफसर ने पड़ोसी अजीम की अश्लील हरकतों का वीडियो बना लिया और पुलिस को वीडियो सौंपकर मामले की शिकायत की।

Update: 2023-05-30 06:36 GMT

लखनऊ। कपड़े उतारकर छत पर नहाते समय अश्लील हरकतें करने वाले आईपीएस के पड़ोसी को शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अरेस्ट किया गया पड़ोसी तकरीबन रोजाना ही अपने मकान की छत पर चढ़ने के बाद आईपीएस अफसर के घर को निशाना बनाते हुए अश्लील हरकतें करता था। राजधानी लखनऊ के माल एवेन्यू में रहने वाले आईपीएस अफसर जो ईओडब्ल्यू में तैनात हैं, के पड़ोस में रहने वाला अजीम आमतौर पर रोजाना बिना कपड़ों के छत पर नहाने लगता है। इस दौरान अजीम द्वारा अजीब सी अश्लील हरकतें भी की जाती थी। इस बात की शिकायत आईपीएस अफसर के घर में काम करने वाली महिला ने उनसे की थी।Full View

हद तो उस समय हो गई जब रविवार की दोपहर के समय जिस समय आईपीएस अफसर अपनी लॉबी में खड़े हुए थे तो अपनी आदत से परेशान पड़ोसी अजीम ने फिर से अशोभनीय हरकतें करनी शुरू कर दी। अजीम को इस बात का भी ध्यान नहीं रहा कि पड़ोस में रहने वाले आईपीएस अफसर उसकी इन सभी अश्लील हरकतों को देख रहे हैं। आईपीएस अफसर ने पड़ोसी अजीम की अश्लील हरकतों का वीडियो बना लिया और पुलिस को वीडियो सौंपकर मामले की शिकायत की। आईपीएस अफसर की शिकायत पर सक्रिय हुए इंस्पेक्टर जीतेंद्र प्रताप सिंह ने फोर्स के साथ दबिश देते हुए अश्लील हरकतें करने के आरोपी अजीम को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News