STF मुठभेड़- 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स ने मुठभेड़ के बाद मेरठ से 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार

Update: 2020-10-01 12:26 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने गुरूवार को मुठभेड़ के बाद मेरठ से 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ सूत्रों ने यहां बताया कि एक मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ की टीम ने मेरठ में कोतवाली देहात क्षेत्र से वांछित एवं 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश मोनू को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बदमाश बुलंदशहर में औरंगाबाद के मनोहर गढ़ी का निवासी है। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

उन्हाेंने बताया कि पूछताछ में बदमाश मोनू ने बताया कि उसने, संजय प्रधान एवं अन्य के साथ बुलन्दशहर में बाईपास पर 19 लाख रूपये बीघा के हिसाब से प्लाट के लिए जमीन ली थी। मैने 21 लाख रूपयें जमीन मालिक के खाते में जमा कर दिये थे। कुछ दिन के बाद मेरे पैर में चोट लग गयी एवं मेरी बहन की शादी थी, इन कारणों से मैं काफी समय तक घर से बाहर नही जा पाया। इसी दौरान संजय प्रधान ने मुझे बिना बताये बेईमानी की नियत से वह जमीन बेच दी, जिस कारण हमारी कहासुनी होती रहती थी। संजय प्रधान ने अपने बिल्लू जडौली, आकाश व सतेन्द्र आदि के साथ मिलकर अमित जाट के माता व मामा की हत्या कर दी थी, जिस कारण अमित जाट की भी संजय प्रधान से रंजिश चल रही थी। इसी के चलते मैने तथा अमित जाट ने संजय प्रधान से बदला लेने के लिए जयकुमार उर्फ जैका व सोनू उर्फ प्रमोद, अंकित उर्फ विकास एंव रवि प्रधान को अपने साथ शामिल कर जून-2020 संजय प्रधान की हत्या कर दी थी।

बदमाश ने बताया कि इस हत्या के मामलें में मेरे साथी अमित जाट, जयकुमार उर्फ जैका व सोनू उर्फ प्रमोद पर 50-50 हजार रूपयें का ईनाम घोषित हुआ था, जिनको एस0टी0एफ0, नोएडा द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं तथा मैं छिपता हुआ घूम रहा था कि आज आपने पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज है।

Similar News