एसएसपी के सख्त हुए तेवर- ड्यूटी से गैरहाजिर दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

एसएसपी की इस कार्यवाही से अब लापरवाह पुलिस अफसरों एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

Update: 2023-02-21 14:34 GMT

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त तेवर अपनाते हुए ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे लापरवाह दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की इस कार्यवाही से अब लापरवाह पुलिस अफसरों एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत लापरवाह पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिराई गई है।

पुलिस विभाग में सुधार अभियान चला रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने थाना गागलहेड़ी पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात नवनीत सिंह और बिहारीगढ़ थाने के कांस्टेबल शेर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सस्पेंड किए गए दोनों पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे थे।

अफसरों को बताए बगैर छुट्टी का मजा लेने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में अब एसएसपी की कार्यवाही के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

Similar News