SSP ने करीब डेढ़ दर्जन उपनिरीक्षकों के किये तबादले
एसएसपी अभिषेक यादव ने भोपा थाने के SHO चेंज करने के बाद उपनिरीक्षकों की ट्रांसफर एक्सप्रेस चला दी है
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने भोपा थाने के SHO चेंज करने के बाद उपनिरीक्षकों की ट्रांसफर एक्सप्रेस चला दी है। एसएसपी ने करीब डेढ़ दर्जन उपनिरीक्षकों के तबादलें किये हैं।
शुनिवार को एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन से थानों पर तैनात किया है। उपनिरीक्षक गिर्राज किशोर सिंह, सतेन्द्रपाल सिंह, रविन्द्र सिंह को थाना नई मंडी, राजदीप सिंह एवं मोहित कुमार को थाना कोतवाली नगर, राकेश कुमार सिंह को थाना मंसूरपुर, राकेश सिंह को थाना रामराज, चन्द्रसैन सिंह को थाना छपार, सुमित कुमार और रामकिशन को थाना भोपा, अनवर अब्बास को थाना रतनपुरी, वीरेन्द्र सिंह को थाना सिखेड़ा, मुकेश त्यागी को थाना तितावी, नेत्रपाल सिंह को थाना ककरौली, राजवीर सिंह को थाना भौराकलां और मुनेश्वर सिंह को थाना फुगाना पर तैनात किया है। इनके अलावा एसएसपी अभिषेक यादव ने सुमन लता को वन स्टॉप सेंटर का प्रभारी बनाया है।