SSP अभिषेक ने दिया अल्टीमेटम, अफवाह फैलाने वालों की नहीं होगी खैर
अफवाह फैलाने वाले लोगों की किसी भी सूरत में खैर नहीं होगी और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी;
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने अफवाह फैलाने वालों को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था खराब करने और अफवाह फैलाने वाले लोगों की किसी भी सूरत में खैर नहीं होगी और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से जनपद में संचालित किए जा रहे व्हाट्सएप एवं फेसबुक ग्रुप के एडमिन तथा सोशल मीडिया पर सामान्यतया सक्रिय रहने वाले लोगों से कहा गया है कि कानून व्यवस्था खराब करने अथवा अफवाह फैलाने वाले किसी भी मैसेज की जानकारी तत्काल पुलिस को देते हुए उसका खंडन करना ग्रुप एडमिन सुनिश्चित करेंगे। एसएसपी ने कहा है कि यदि किसी भी ग्रुप में किसी भी व्यक्ति द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था खराब करने अथवा अफवाह फैलाने वाला किसी भी प्रकार के मैसेज को डाला जाता है और उसे उन्माद को बढ़ावा मिलता है तो ऐसे ग्रुप एडमिन के खिलाफ पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से दी गई इस दो टूक चेतावनी के बाद जनपद में संचालित किए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिनों ने अब अपने ग्रुप एडमिन मोड पर कर दिए हैं ताकि कोई भी अन्य ग्रुप सदस्य संबंधित ग्रुप पर किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं कर सके।