SP ने किया फेरबदल- थानेदार व चौकी इंचार्ज किये इधर से उधर

कई थानेदारों के साथ चौकी इंचार्ज को भी तबादला करके इधर से उधर भेजा गया है।

Update: 2024-08-10 12:22 GMT

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा की ओर से किए गए संक्षिप्त फेरबदल में गई थानेदार एवं चौकी इंचार्ज तबादला करके इधर से उधर भेजे गए हैं।

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने जनपद की कानून, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए आधा दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए हैं। कई थानेदारों के साथ चौकी इंचार्ज को भी तबादला करके इधर से उधर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना निघासन के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा का तबादला करते हुए अब उन्हें थाना धौरहरा का कार्यभार सौंपा गया है।


थाना धौरहरा के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह को ट्रांसफर करके अब थाना निघासन का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। महिला इंस्पेक्टर शकुंतला उपाध्याय को परिवार परामर्श केंद्र खीरी के प्रभारी पद के साथ-साथ प्रभारी महिला अपराध प्रकोष्ठ, महिला हेल्प डेस्क, महिला सम्मान प्रकोष्ठ तथा वन स्टाप सेंटर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सब इंस्पेक्टर साधना यादव का प्रभारी महिला पुलिस परिवार परामर्श केंद्र से तबादला करते हुए थाना खीरी की कस्बा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। थाना खीरी की कस्बा चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर लाल बहादुर मिश्रा का गैर जनपद स्थानांतरण होने की वजह से उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है।

थाना भीरा की बिछुआ चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर चेतन प्रकाश तोमर को लाइन हाजिर किया गया है। सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह खीरी पुलिस लाइन से थाना भीरा की बिजुआ चौकी के प्रभारी किए गए हैं।

Tags:    

Similar News