एसपी सिटी ने किया फ्लैग मार्च- लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास

जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।

Update: 2023-10-09 15:37 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र मंसूरपुर में फ्लैग मार्च किया गया। अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

गौरतलब है कि जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में आज दिनांक 09.10.2023 को पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र मंसूरपुर के भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिसबल को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, भीडभाड वाले स्थान/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा मार्केट एरिया में लगातार गश्त करने, असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा ग्राम जडौदा नारा में रामलीला मैदान का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रविशंकर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Similar News