सिपाही ने गोली मारकर कर ली जीवनलीला समाप्त, विभाग में शोक व्याप्त

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पडताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है

Update: 2021-04-12 07:33 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस विभाग में तैनात सिपाही ने गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना का पता चलते ही पुलिस विभाग में शोक व्याप्त हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पडताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

सोमवार को थाना नई मंडी क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी में मकान लेकर रह रहे अखिल कपासिया नामक सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले का पता चलते ही पुलिस विभाग में शोक व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। मामले की जानकारी पर आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर सिपाही की आत्महत्या की बाबत जानकारी जुटाई। घटना के संबंध में अधिकारियों द्वारा मृतक सिपाही अखिल कपासिया के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेने वाले सिपाही अखिल कपासिया मौजूदा समय में सिविल लाइन थाने में तैनात थे। इससे पूर्व वह बुढ़ाना कोतवाली में भी तैनात रह चुके हैं।



 


Similar News