SIT ने स्वामी चिन्मयानंद को उनके मुमुक्ष आश्रम से गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओपीसिंह का बयान SIT ने स्वामी चिन्मयानंद को उनके आश्रम से गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा,गिरफ्तारी में देरी नहीं हुई,वीडियो के परीक्षण के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई,वहीं रंगदारी मांगने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Update: 2019-09-20 07:00 GMT

शाहजहांपुर । अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद को SIT ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर शाहजहांपुर स्थित उनके मुमुक्ष आश्रम से गिरफ्तार कर लिया है। स्वामी चिन्मयानंद चौक कोतवाली लाया गया है। स्वामी चिन्मयानंद पर लॉ स्टूडेंट् लगाया दुष्कर्म का आरोप


उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओपीसिंह का बयान



SIT ने स्वामी चिन्मयानंद को उनके आश्रम से गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा,गिरफ्तारी में देरी नहीं हुई,वीडियो के परीक्षण के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई,वहीं रंगदारी मांगने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। 
स्वामी चिन्मयानंद को लॉ स्टूडेंट् से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एसआइटी ने स्थानीय पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में शुक्रवार को स्वामी चिन्मयानंद को बड़ी तादाद में पुलिस बल के साथ उनके मुमुक्ष आश्रम में घेरा बंदी  कर गिरफ्तार कर स्वामी चिन्मयानंद को मुमुक्ष आश्रम से कोतवाली लेकर  पहुंची। किसी भी अनहोनी की आशंका के कारण एसआइटी टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल है तैनात किया गया है गिरफ्तार करने के पश्चात स्वामी चिन्मयानंद को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए ले जाया गया है।
चिकित्सीय परीक्षण के बाद अब एसआइटी चिन्मयानंद को कोर्ट में पेश करेगी। उनकी पेशी के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से जिला एव सत्र न्यायालय के गेट पर पुलिस फोर्स तैनात है।


एसआइटी प्रभारी नवीन अरोड़ा ने कहा- दबाव में नहीं बदलेगी जांच



स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप और रंगदारी प्रकरण की जांच कर रही एसआइटी के प्रभारी आइजी नवीन अरोड़ा ने कहा है कि उनकी जवाबदेही हाईकोर्ट के प्रति है। जिसका न सिर्फ उन्हें, बल्कि पूरी टीम को अहसास है। दोनों ही मामलों में जांच तेजी से और सही दिशा में चल रही है। हमको 23 सितंबर को अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंपनी है। किसी के कहने या मीडिया ट्रायल से जांच का रुख नहीं बदला जाएगा। आश्रम को फिर हाल सील कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News