डबल मर्डर से सनसनी, धारदार हथियार से मां-बेटे की हत्या
क्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद में अज्ञात हमलावरो ने एक महिला और उसके बेटे की हत्या कर दी।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद में अज्ञात हमलावरो ने एक महिला और उसके बेटे की हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक धवल कुमार ने रविवार को बताया कि सोरांव क्षेत्र के सराय दीना गांव निवासी धर्मा देवी और उसके पुत्र सुरेंद्र उर्फ टिडू शनिवार रात खाना खाकर बरामदे में सो रहे थे। देर रात दोनों की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी आज सुबह उस समय हुई जब गांव की एक लड़की दूध लेने आई थी।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। इस घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया गया है।
इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पूछताछ ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
वार्ता