सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी- आतंकवादी ढेर
सुरक्षा बलों को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद अल बद्र के चीफ गनी ख्वाजा को ढेर कर दिया
जम्मू। सुरक्षा बलों को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद अल बद्र के चीफ गनी ख्वाजा को ढेर कर दिया। सुरक्षा बलों ने उसके पास से गोला-बारूद व भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं।
जानकारी के अनुसार आज सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि कश्मीर के सोपोर के तुज्जर इलाके में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं। मामले की जानकारी पर सुरक्षा बल तुज्जर इलाके के शेरपोरो में पहुंच गया और घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की। दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग की गई। इस कार्रवाई में एक आतंकवादी ढेर हो गया। ढेर हुए आतंकी की शिनाख्त अल बद्र चीफ गनी ख्वाजा के रूप में हुई है। सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान लगातार जारी है। सुरक्षा बलों ने आतंकी के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद व हथियार बरामद किये हैं।