जमीन विवाद में हुआ बवाल-बहा खून
जमीन विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से लाठी-डंडे और धारदार हथियार खुलकर चले।;
मेरठ। जमीन विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से लाठी-डंडे और धारदार हथियार खुलकर चले। सड़क पर मारकाट होती देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर कई लोगों को हिरासत में ले लिया। इस बवाल में लगभग आधा दर्जन लोग घायल होना बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार को परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी गांव में जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। शुरुआती गाली गलौज व तू-तू, मैं-मैं के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों ओर के लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर एक-दूसरे के सामने आ डटे। खूनी संघर्ष की इस वारदात में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रिठानी गांव के महेश कुमार और जीवनपुरी के रविंद्र कुमार के बीच पिछले काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है।
दोनों पक्ष विवादित जमीन के अगले हिस्से पर अपना कब्जा करना चाहते थे। इसी को लेकर बुधवार को दोनों पक्ष लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर एक दूसरे के सामने आ गए। लगभग आधे घंटे तक दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, जिसमें दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर घायल मिले सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि अभी तक घायलों की तरफ से थाने में तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद दोनों तरफ से मुकदमा कायम करा दिया जाएगा। फिलहाल घायलों को उपचार दिलाया जा रहा है।