चोरी की घटना का खुलासा- लाखों के जेवरात बरामद
कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 18 लाख रूपये कीमत के सोने, चाँदी के आभूषण आदि बरामद किए।
पुलिस उपाधीक्षक (सिटी) प्रवीन कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 मार्च को कोतवाली इलाके में अज्ञात चोरो ने साउथ सिटी निवासी प्रांशु शर्मा के मकान में चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने मौजमपुर निवासी सचिन कुमार नामक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 18 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात आदि बरामद किए।
उन्होंने बताया कि प्रांशु शर्मा कुशीनगर चीनी मिले में कार्यरत हैं और वह मकान का ताला लगाकर कुशीनगर चले गये थे। उसी बीच पडोसी नशेड़ी सचिन ने उनके मकान में चोरी की थी। गिरफ्तार आरोपी काे जेल भेज दिया है।
वार्ता