राहत : अब तक इतने फ़ीसदी पुलिस वालों ने दी घातक संक्रमण को शिकस्त

कोरोना वायरस राज्य पुलिस के लिए दिनों दिन घातक सिद्ध हो रहा है और पिछले 24 घंटों में 190

Update: 2020-10-03 13:35 GMT

मुंबई। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस राज्य पुलिस के लिए दिनों दिन घातक सिद्ध हो रहा है और पिछले 24 घंटों में 190 और पुलिसकर्मियों के इसकी चपेट में आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 23,879 हो गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना को मात देने वाले पुलिसकर्मियों की दर 87 फीसदी को पार कर गयी है।

पुलिस की तरफ से जारी आंकड़ों में पिछले 24 घंटों में दाे और पुलिसकर्मियों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 250 हो गई है।

महाराष्ट्र में वर्तमान में 2,758 पुलिसकर्मी कोरोना से पीड़ित हैं जिनमें 363 अधिकारी शामिल हैं। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में उपचार किया जा रहा है।

कोरोना से अब तक 20,871 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं जिनमें 2195 अधिकारी शामिल हैं। कोरोना को हराने वाले पुलिसकर्मियों की दर बढ़कर 87.40 फीसदी हो गयी है जो शुक्रवार को 86.39 प्रतिशत थी।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1,873 बढ़कर 2,61,313 हो गये हैं जबकि 424 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 37,480 हो गयी है। इस दौरान 13,294 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,17,720 हो गयी।

Similar News