ओयो होटल पर हुई छापेमारी से मचा हड़कंप- 4 होटल सील
एसडीएम जीत सिंह राय, सीओ डॉ रवि शंकर , थाना प्रभारी संजीव कुमार मौजूद रहे।
खतौली। ओयो होटल पर की छापेमारी छापेमारी कर किये होटल सील छापेमारी में खतौली एसडीएम जीत सिंह राय, सीओ डॉ रवि शंकर , थाना प्रभारी संजीव कुमार मौजूद रहे।
छापेमारी से मचा हड़कंप शनिवार को उपजिलाधिकारी व क्षेत्र अधिकारी दल बल के साथ खतौली बाईपास स्तिथ चल रहे ओयो होटलों पर अनिमित्ता से चल रहे होटलों पर छापेमारी की गई जहा मोके पर आधा दर्जन से अधिक जोड़े होटलों में मिले जिनके आधार कार्ड आदि की जांच की गई। बाद में सभी जोड़ो को छोड़ दिया गया व होटल संचालको से होटल के नियम अनुसार चलाने के संबंध में होटलो के रजिस्ट्रेशन आदि मागे गए जिन्हें होटल संचालक नही दिखा पाए, जिसके बाद ओयो होटलों को सील कर दिया गया है। ओयो होटल पर हुई छापेमारी से होटल संचालो में हड़कम मच गया।
ओयो होटल के बाहर उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी खड़ी दिखाई दी जिस पर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने गाड़ी चालक से जानकारी करते हुए जमकर हड़काया।