पोर्नाेग्राफी मामला-शिल्पा शेट्टी के घर क्राइम ब्रांच की रेड-हाईकोर्ट में कुंद्रा

अभिनेत्री के आवास पर छापामार कार्रवाई की इस बीच राज कुंद्रा अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट पहुंच गए हैं

Update: 2021-07-23 12:36 GMT

मुंबई। पोर्नाेग्राफी के मामले में फंसे कारोबारी राज कुंद्रा की समस्याएं कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। कोर्ट की ओर से पुलिस रिमांडकी अवधि बढ़ाए जाने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उनकी अभिनेत्री पत्नी शिल्पा शेट्टी के आवास पर छापामार कार्रवाई की है। इस बीच राज कुंद्रा अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट पहुंच गए हैं।

शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के आवास पर पोर्नोग्राफी के मामले को लेकर छापामार कार्रवाई की गई। छापामार कार्रवाई का सिलसिला अभी चल रहा है। इस बीच राज कुंद्रा अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में पहुंच गए हैं। इससे पहले पोर्नोग्राफी के मामले में फंसे कारोबारी राज कुंद्रा के दफ्तर पर छापा मार कार्यवाही की गई थी। बीते दिनों हुई छापामार कार्यवाही में क्राइम ब्रांच की टीम ने पोर्न वीडियोस के कारोबार से जुड़े कई सबूत हासिल किए थे। टीम ने राज कुंद्रा के घर और ऑफिस के सर्वर को सीज कर दिया था। साथ ही उनके बहनोई प्रदीप बख्शी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। हालांकि अभी तक शिल्पा शेट्टी के इस मामले में लिप्त होने के सबूत नहीं मिले हैं। कारोबारी राज कुंद्रा की पुलिस रिमांड शुक्रवार यानी आज 23 जुलाई को समाप्त हो रही थी पुलिस ने पूछताछ के लिए अदालत से 7 दिन और कुंद्रा को हिरासत में देने की इजाजत मांगी थी। जिस पर कोर्ट ने पुलिस रिमांड 27 जुलाई तक बढ़ा दी है। राज कुंद्रा के साथ रायन था, अदालत द्वारा उसकी भी पुलिस कस्टडी बढ़ाई गई है।

Similar News