पुलिस कस्टडी में ई रिक्शा से कूदकर भागे बहरे को खोजने में हांफी पुलिस
आरोपी के भागते ही पुलिस कर्मियों ने बहरे का पीछा भी किया, लेकिन वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भागने में कामयाब रहा।
बिजनौर। पुलिस कस्टडी में जेल में दाखिल करने के लिए ले जाते समय ई-रिक्शा से कूदकर भागा बदमाश अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। आरोपी के फरार होने से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है और आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीम में लगी हुई है।
दरअसल जनपद बिजनौर की थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा गांव गजपुरा के रहने वाले 30 वर्षीय अजीम उर्फ बहरा पुत्र सफीक को शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था।
शनिवार को चालान करने के बाद पुलिस ने बहरे को अदालत में पेश किया था। कोर्ट के आदेश पर बढ़ापुर थाने में तैनात दीवान मोहम्मद इरशाद जब एक होमगार्ड के साथ आरोपी बहरे को शनिवार की देर शाम जेल में दाखिल करने के लिए लेकर जा रहे थे तो बहरा रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर ई रिक्शा से कूद कर पुलिस कस्टडी में फरार हो गया था। आरोपी के भागते ही पुलिस कर्मियों ने बहरे का पीछा भी किया, लेकिन वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भागने में कामयाब रहा।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में मचे हड़कंप के बीच शहर कोतवाल अमित कुमार भारी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे थे और घटना की जानकारी जुटाने के बाद बहरे की तलाश में कई टीमें गठित की थी लेकिन अभी तक ई रिक्शा से कूद कर भागा बहरा पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।