चला पुलिस का डंडा-बददो की करोडों की संपत्ति जब्त
इनामी कुख्यात बदमाश बदन सिंह उर्फ बद्दो की काली कमाई से इकट्ठा की गई अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।;
मेरठ। पुलिस की हिरासत से पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से भी अधिक समय से फरार चल रहे ढाई लाख रुपए के इनामी कुख्यात बदमाश बदन सिंह उर्फ बद्दो की काली कमाई से इकट्ठा की गई अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को बदन सिंह बद्दो की महानगर के पंजाबीपुरा स्थित करोड़ों रूपये की कीमत की कोठी की जमीन को पुलिस ने जप्त कर लिया और संपत्ति को सरकारी संपत्ति घोषित करते हुए कोठी के बाहर बोर्ड लगा दिया गया है।
बुधवार को सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय और टीटी नगर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता भारी पुलिस अमले के साथ सवेरे के समय बदन सिंह बद्दो की पंजाबीपुरा में पिछले दिनों ध्वस्त की गई कोठी पर पहुंचे। जहां पुलिस ने कोठी की जमीन को सरकारी संपत्ति घोषित करते हुए वहां अधिग्रहण का बोर्ड लगा दिया। इस दौरान मौहल्ले के लोग अपने घरों की छत पर खड़े होकर पुलिस की कार्यवाही को देखते रहे। सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय ने बताया कि कुख्यात बदन सिंह बद्दो के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, लूट, रंगदारी और जमीन कब्जाने सहित 43 मुकदमें दर्ज हैं। गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे बददो की इस संपत्ति को जब्त करने के आदेश जिलाधिकारी के बालाजी ने दिए थे।
जिसके तहत बुधवार को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 ए के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आज जब्त की गई संपत्ति की कीमत लगभग सवा करोड रुपए हैं। इसी के साथ कुख्यात की काली कमाई से अर्जित की गई अन्य संपत्तियों के विषय में भी पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है।