पुलिस ने हैकर के खाते से ठगी गई रकम कराई वापस
आर्थिक सहायता के नाम पर सात लाख रुपये ऐंठने के मामले में पुलिस के सहयोग से उद्यमियों की राशि वापस मिल गई है
सोनीपत। अमेरिका में रह रहे दोस्त की फेसबुक आईडी हैक कर उसके परिचितों से आर्थिक सहायता के नाम पर सात लाख रुपये ऐंठने के मामले में हरियाणा के सोनीपत पुलिस की तत्परता और मुंबई पुलिस के सहयोग से उद्यमियों की राशि वापस मिल गई है।
सोनीपत निवासी संजय वधावन ने 27 अप्रैल को पुलिस को बताया था कि उसका तथा संजय सूरी का एक दोस्त विनीत अमेरिका में रहता है। उनके दोस्त की फेसबुक आईडी हैक हो गई। इसके बाद हैकर सुनील गुप्ता व मधु चंदा मंडल ने उद्योगपति संजय वधावन व संजय सूरी से विनीत बनकर फेसबुक पर बात करने के बाद बेटे की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर अलग-अलग समय में सात लाख रुपये खाते में डलवा लिए थे। ठगी का पता लगने पर संजय वधावन ने पुलिस को शिकायत दी थी।
जांच अधिकारी कटार सिंह ने कार्रवाई शुरू की तो पता लगा था कि जिस अकाउंट नंबर पर पैसे ट्रांसफर हुए थे उनमें एक वेस्ट बंगाल तो दूसरा मुंबई का है। वेस्ट बंगाल के बैंक अकाउंट से पैसा मुंबई की बैंक शाखा में ट्रांसफर हुआ है। जिस पर उन्होंने बैंक मैनेजर को लिखित शिकायत व एफआईआर की कॉपी भेजकर उस खाते को ब्लॉक करा दिया था। अब कटार सिंह ने मुंबई पुलिस के सहयोग से उस खाते से सात लाख रुपये वापस संजय वधावन के खाते में ट्रांसफर करवा लिए हैं। पुलिस अब आरोपियों का पता लगा रही है।
वार्ता