राहगीर को बचाने की कोशिश में तालाब में पलटी पुलिस की जीप- महिला...

हादसा होते ही उसके नीचे दबे पुलिस कर्मियों को मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया।

Update: 2024-08-28 11:55 GMT

हरदोई। गश्त कर रही पुलिस की जीप सड़क पर जा रहे एक राहगीर को बचाने की कोशिश में तालाब में जाकर पलट गई। जीप के नीचे दबी महिला सिपाही की मौत हो गई है। इस हादसे में जख्मी हुए तीन अन्य पुलिस कर्मियों को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनपद हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज प्रणवीर सिंह, महिला कांस्टेबल शशि सिंह, पुलिस पैरोकार शुभम और मनोज गाड़ी में सवार होकर अपहरण के केस में पीड़िता का बयान दर्ज कराने के बाद अदालत से लौट रहे थे।

जिस समय पुलिसकर्मियों की यह जीप रानी फूड कैफे के पास पहुंची तो उसी समय सड़क पर से होकर गुजर रहे एक राहगीर को बचाने के प्रयास में पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा। परिणाम स्वरूप पुलिस की यह जीप तालाब में जाकर पलट गई। हादसा होते ही उसके नीचे दबे पुलिस कर्मियों को मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया।

महिला सिपाही शशि सिंह बेहोश हो चुकी थी, मौके पर उन्हें सीपीआर दिया गया, लेकिन होश में नहीं आई, इसके बाद घायल लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां थोड़ी देर बाद शशि सिंह की मौत हो गई है। चौकी इंचार्ज प्रणवीर सिंह, कांस्टेबल शुभम एवं मनोज की हालत गंभीर होना बताई जा रही है जिसके चलते तीनों को राजधानी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News