टीचर को गोलियों से भूनने वाला पुलिस कांस्टेबल अरेस्ट- डॉक्टरों के...
रात में ही पुलिस की सुरक्षा में एंबुलेंस के माध्यम से शव को बनारस के लिए रवाना किया गया।
मुजफ्फरनगर। ऑन डिमांड बार-बार खैनी नहीं देने पर टीचर की कार्बाइन से भून कर हत्या करने वाले आरोपी हेड कांस्टेबल को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। हेड कांस्टेबल के खिलाफ हत्या एवं एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा रात में ही डॉक्टरों के एक पैनल के माध्यम से हेड कांस्टेबल की गोलियां लगने से मारें गए टीचर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद की उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंचे अध्यापक धर्मेंद्र कुमार की कार्बाइन की गोलियों से भूनकर हत्या करने वाले हेड कांस्टेबल को पुलिस द्वारा दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।
टीचर के हत्यारोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ मर्डर एवं एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस ने रात में ही डॉक्टरों के पैनल से अध्यापक के शव का पोस्टमार्टम कराया, इसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद मृतक टीचर के शव को उसके छोटे भाई के सुपुर्द कर दिया। रात में ही पुलिस की सुरक्षा में एंबुलेंस के माध्यम से शव को बनारस के लिए रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि रविवार की आधी रात के बाद तकरीबन 1:30 बजे बनारस से ट्रक में सवार होकर यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंचे अनुसूचित जाति के टीचर धर्मेंद्र कुमार की हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश यादव ने कार्बाइन से गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी।