पुलिस ने दबोचा अन्तर्जनपदीय वांछित लुटेरा

पुलिस ने 25 हजार रूपये के इनामी अंतर्जनपदीय वांछित लुटेरा को गिरफ्तार किया है

Update: 2021-12-26 11:58 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की अगुवाई में थाना थानाभवन पुलिस ने 25 हजार रूपये के इनामी अंतर्जनपदीय वांछित लुटेरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वांछित लुटेरा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार इनामी/फरार अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना थानाभवन पुलिस द्वारा लूट में वांछित 25000/-रूपये का इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से अवैध 1 तमंचा मय 2 कारतूस 315 बोर बरामद किया है। आरोपी का नाम गिरवर उर्फ़ हसन उर्फ तोसीन पुत्र नासर निवासी काशीराम कॉलोनी थाना बागपत जनपद बागपत स्थाई पता ग्राम कालनद कालांदी थाना सरधना जनपद मेरठ है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना थानाभवन पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।

गौरतलब है कि दिनांक 03/04.09.2021 की रात्रि महेश पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम कादरगढ़ थाना थानाभवन जनपद शामली द्वारा कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर लूट की घटना कारित किये जाने के संबंध में थाना थानाभवन पर लिखित तहरीर दाखिल की गई थी। दाखिल तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सचिन पूनिया, आनंद कुमार, कांस्टेबल आशीष कुमार, अमरपाल शर्मा शामिल रहे।



Similar News