पुलिस ने किया आतंकी मॉड्यूल को पर्दाफाश, हथियारोें समेत दो गिरफ्तार
केजीएफ नामक एक आतंकी मोड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
होशियारपुर। पंजाब पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजीएफ) नामक एक आतंकी मोड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि इनकी पहचान होशियारपुर जिले के नूरपुर जट्टां गांव के माखन सिंह गिल उर्फ अमी व दविंदर सिंह उर्फ हैप्पी के रूप में की गई है। पुलिस ने इनके पास से एक एमपी5 सब मशीनगन, दो मैगजीन, 30 कारतूस और एक 9एमएम पिस्तौल बरामद करने का दावा किया है।
पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता के जारी एक प्रेस बयान के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में माखन सिंह ने बताया है कि वह केजीएफ से जुड़े कनाडा के हरप्रीत के संपर्क में था और उसने उसे पंजाब में आतंकी मोड्यूल तैयार करने को कहा था। माखन सिंह पहले भी हथियारों की तस्करी के आरोप गिरफ्तार किया जा चुका है।