पुलिस ने चार ठगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने छापामार ऑनलाइन ठगी करने वाले चार युवकों को धर दबोचा
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में उड़ीसा पुलिस ने बिवार क्षेत्र में छापामार ऑनलाइन ठगी करने वाले चार युवकों को धर दबोचा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विगहना गांव निवासी अभिलाष, परवेज, जुवेद अहमद और वहीद उड़ीसा के कई जिलो में लोगों को झांसा देकर अपने खाते मे धनराशि डलवा लेते थे। इन ठगों ने उड़ीसा के कालीहाड़ी जिले में ग्राम भवानीमड़रा के कई लोगो को शिकार बनाया था जिसकी रिपोर्ट भवानीमड़रा थाने में दर्ज करायी गयी थी। उड़ीसा पुलिस सर्विलांस के माध्यम से बराबर निगरानी कर रही थी जिसमें हमीरपुर जिले में ठगी के तार मिले।
उड़ीसा पुलिस ने शनिवार को बिवार पुलिस की मदद से विगहना गांव जाकर चारो युवक¨ को दबोच लिया। बिवार थाने लाकर पूछताछ की तो चारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों का कहना है कि आन लाइन ठगी व शापिंग करने का काम करते थे और प्रलोभन देकर अपने खाते में बीस हजार रुपये डलवाने के बाद खाता बंद कर लेते थे।
वार्ता