पेट्रोल पंप लूट मामलाः हजारों रुपये बरामद
पेट्रोल पंप लूट के मामले में पकड़े गये आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गये रुपयों में से 30 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद कर ली है
शामली। पेट्रोल पंप लूट के मामले में पकड़े गये आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गये रुपयों में से 30 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद कर ली है।
जानकारी के अनुसार विगत 28 सितम्बर 2020 को कैराना रोड स्थित राज फिलिंग स्टेशन से बदमाशों ने तमंचों के बल पर लूट की थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। एसपी सुकीर्ति माधव ने मामले के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस व शामली कोतवाली पुलिस को लगाया था। विगत 25 फरवरी को व्यापारी के घर में लूट के इरादे से घुसे दो आरोपियों सतीश व पंकज को पब्लिक ने पकड़कर आदर्श मंडी पुलिस को सौंप दिया था। सतीश जोगी से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त पेट्रोल पंप पर उसने अपने भाई जगरोशन के साथ मिलकर लूट की थी। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया और उसकी निशानदेही पर लूट के रूपयों में से बचे 30 हजार 500 रुपयों को बरामद कर लिया।