अब आई PPS अफसरों के तबादले की बारी- इन्हें भेजा यहां से वहां
दर्जनभर पीपीएस अफसरों को तबादला कर इधर से उधर भेजा गया है।
लखनऊ। शासन ने पुलिस अफसरों की तबादला एक्सप्रेस को जारी रखते हुए इस बार पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। दर्जनभर पीपीएस अफसरों को तबादला कर इधर से उधर भेजा गया है।
शुक्रवार को शासन की ओर से दर्जनभर पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं।
शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पीपीएस रवि कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय लखनऊ से हटाकर अब सहायक पुलिस आयुक्त बनाकर गाजियाबाद भेजा गया है।
पीपीएस सुनील कुमार सिंह का तबादला पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी के पद से जनपद मैनपुरी में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर किया गया है। पीपीएस सुजीत कुमार राय अब पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ से हटाकर सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद नियुक्त किए गए हैं।
पीपीएस महेश त्यागी को पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी सेक्टर बरेली से स्थानांतरित कर पुलिस आयुक्त बनाकर गौतम बुद्ध नगर भेजा गया है। पीपीएस नवीना शुक्ला को पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के पद से हटाकर जनपद गोंडा में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।
आगरा में साइबर क्राइम पुलिस उपाधीक्षक पीपीएस संतोष कुमार तृतीय अब पुलिस उपाधीक्षक जनपद श्रावस्ती नियुक्त किए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक एटीएस लखनऊ राजीव द्विवेदी को अब यहां से हटा कर अलीगढ़ में पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है।
पीपीएस पवन गौतम पुलिस उपाधीक्षक ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ से हटाकर सहायक पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर नियुक्त किए गए हैं। पीपीएस अजीत कुमार रजक को सहायक सेनानायक 42 वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज से स्थानांतरित कर सहायक पुलिस आयुक्त जनपद गाजियाबाद नियुक्त किया गया है।
पीपीएस शाहिदा नसरीन को पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम गोंडा के पद से हटाकर मंडल अधिकारी अलीगढ़ बनाया गया है। पीपीएस दद्दन प्रसाद सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ से स्थानांतरित कर पुलिस उपाध्यक्ष पुलिस उपाधीक्षक सोनभद्र नियुक्त किए गए हैं।
पीपीएस सत्य प्रकाश शर्मा को पुलिस उपाधीक्षक जनपद बांदा से स्थानांतरित कर सहायक पुलिस आयुक्त आगरा भेजा गया है।