आतंकवाद से कुछ भी हासिल नहीं हो सकता: दिलबाग सिंह
दिलबाग सिंह ने कहा कि युवकों को ऐसा करियर चुनना चाहिए जिस पर सभी गर्व करें आतंकवाद केवल परिवार और समाज के विनाश का कारण बन सकता है
हंदवारा। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा है कि आतंकवाद के जरिये कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है।
दिलबाग सिंह ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में युवकों से हिंसा का रास्ता छोड़ शांति का दूत बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवकों को ऐसा करियर चुनना चाहिए जिस पर सभी गर्व करें। उन्होंने कहा कि आतंकवाद केवल परिवार और समाज के विनाश का कारण बन सकता है।
पुलिस प्रमुख ने कहा कि अब तक कईं युवकों ने हमारी अपील को स्वीकार कर हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है तथा अब वे अपने परिवार के साथ शांति का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे युवकों को करियर के चयन में प्रदेश की पुलिस हर संभव मदद प्रदान कर रही है।
दिलबाग सिंह ने कहा कि वह ऊर्जावान एवं प्रतिभाशाली युवाओं को देखकर खुश हैं। उन्होंने युवकों को ऐसा करियर चुनने की सलाह दी, जिससे न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस हो।
वार्ता