थाने पर दलालों की नो एंट्री- क्षेत्र में मची खलबली- पब्लिक में प्रशंसा

आमतौर पर देखा जाता है कि कुछ दलाल थानों, चौकियों पर अपने उठ-बैठ इसलिए रखते हैं कि कुछ हाथ उनके लग जाये

Update: 2024-07-24 16:16 GMT

सहारनपुर। आमतौर पर देखा जाता है कि कुछ दलाल थानों, चौकियों पर अपने उठ-बैठ इसलिए रखते हैं कि कुछ हाथ उनके लग जाये और कुछ उनके खास के हाथों में लग जाये। कई वीडियो पैसे लेते हुए वायरल भी हो जाती है। सहारनपुर जिले के थाना प्रभारी ने दलालों को सख्त संदेश देते हुए एक कागज चस्पा किया है, जिससे इलाके के दलालों में खलबली मच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने एक बड़ी पहल करते हुए थाना परिसर की दीवार पर एक कागज चस्पा करते हुए दलालों का सख्त संदेश दिया है। थाना प्रभारी द्वारा चस्पा किये गये कागज पर लिखा है कि दलालों का प्रवेश वर्जित है, आज्ञा से श्रीमान थानाध्यक्ष महादेय फतेहपुर। दीवार पर चस्पा किये गये कागज को देखकर क्षेत्र के दलालों में खलबली मच गई।

थाना प्रभारी द्वारा किये गये इस कार्य की क्षेत्र में चर्चाएं हो रही है। थाना प्रभारी के इस कार्य की जनता द्वारा सराहना की जा रही है। जनता का कहना है कि थाने पर दलालों की नो एंट्री होने से कहीं न कहीं न्याय की उम्मीद और अधिक हो जाती है।

Similar News