मनचले पर नहीं हुई कार्रवाई- नाबालिंग छात्रा ने लगाई आग

मनचले पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से क्षुब्ध नाबालिंग छात्रा ने आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया

Update: 2021-03-30 16:45 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में मनचले पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से क्षुब्ध नाबालिंग छात्रा ने आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया ,जिसे गंभीर हालत में कानपुर भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के पारा गांव की रहने वाली नौंवी कक्षा की छात्रा के साथ गांव का ही ईश कुमार आये दिन छेड़छाड करता था । छात्रा के पिता ने सुमेरपुर थाने में लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस ने उसे अनसुना कर दिया। छात्रा के पिता का आरोप है कि दोबारा शिकायत करने पर भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से न लेते हुये आरोपी को डाट डपट कर मामले को रफा दफा कर दिया, लेकिन मनचला अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में कई बार विवाद हो चुका है लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया।

छात्रा ने आज लड़की के साथ फिर छेेड़छाड़ की जिससे तंग आकर उसने कमरा बंद कर खुद को आग लगा ली, जब तक परिवार वाले दरवाजा तोड़कर उसे बचाते तब तक वह शत प्रतिशत जल चुकी थी। आनन फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डाक्टरों ने गंभीर हालत में उसे कानपुर रेफर कर दिया है। पीडि़ता ने अस्पताल में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराये है। इस घटना से लोगो में रोष व्याप्त है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

वार्ता

Similar News