मुजफ्फरनगर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एवं जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में 17 शातिर अभियुक्तगण को जनपद पुलिस जिला बदर किया गया।
इस कड़ी में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने फैय्याज पुत्र अमीर अहमद, रियासत पुत्र इरफान उर्फ काना, सरताज पुत्र अनवर, शोएब उर्फ भूरा पुत्र छोटा सलीम, इस्तेखार पुत्र इलियास, सलमान पुत्र असलम, इस्तखार उर्फ खूटा पुत्र शराफत को जिला बदर किया है।
इसके अलावा थाना सिविल लाइन पुलिस ने इन्तजार पुत्र अकरम , गुलाब पुत्र शरीफ अहमद , थाना मन्सूरपुर पुलिस ने तौफिक पुत्र मुस्ताफ, रिजवान पुत्र रहीस कुरैशी थाना खतौली पुलिस ने अकरम पुत्र असलम , थाना जानसठ पुलिस ने मुस्तफा पुत्र अख्तर , थाना मीरापुर ने साबूदीन उर्फ साबू पुत्र बाबू, थाना ककरौली ने लाला उर्फ लालसिंह उर्फ रविन्द्र पुत्र मोहल्ड उर्फ बिजेन्द्र, थाना शाहपुर पुलिस ने आदा पुत्र बाबू कुरैशी , सोनू उर्फ शाहरूख पुत्र नवाब अली को पंचायत चुनाव के मद्देनज़र जिला बदर किया है।