कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी के पइन्सा थाना के एक दरोगा द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के एक शिक्षक को बेरहमी से पीटने का मामला सुर्खियों में है ।
भुक्तभोगी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सिराथू को सौंपी गई है।इस प्रकरण को लेकर प्राथमिक शिक्षकों में रोष है। घटनाक्रम के अनुसार उदिहिन गांव का विपिन कुमार मंझनपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय नया पुरवा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है । शिक्षक का आरोप है कि 8 अप्रैल की शाम वह सब्जी खरीदने के लिए उदिहिन बुजुर्ग बाजार गया हुआ था बाइक खड़ी कर वह सब्जी खरीदने लगा । इसी बीच उनकी बाइक पुलिस चौकी के सिपाही उठा ले गए शिक्षक विपिन के अनुसार वह सब्जी लेने के बाद चौकी पहुंचा तो वहां मौजूद दरोगा बलराम सिंह ने बिना कुछ पूछे गाली गलौज करने लगे शिक्षक ने अपना परिचय दिया और दरोगा के व्यवहार पर आपत्ति जताई तो आरोपी दरोगा ने शिक्षक की बेरहमी से पिटाई कर दी ।
दरोगा उसे तब तक पीटता रहा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया ।
वार्ता