आगरा। आगरा जनपद के एत्मादुद्दौला थाना इलाके के मंडी समिति के पास कानपुर हाइवे पर ट्रक और स्कॉर्पियो की भीषण भिड़ंत में 9 लोगो की हुई दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 3 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुई अधिकारीयों को तत्काल मौके पर पहुँच कर मदद के आदेश दिए है। घटना की जानकारी मिकते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक जनपद गया बिहार प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे है ।