एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का तबादला- IPS जग मोहन को मिली जिम्मेदारी

Update: 2021-02-28 02:18 GMT

कोलकाता। चुनाव आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के अपर पुलिस महानिदेश (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम को हटाकर उनकी जगह जग मोहन को एडीजी बना दिया।

 जग मोहन इससे पहले महानिदेशक (दमकल विभाग) थे। वहीं जावेद शमीम अब डीजी (दमकल विभाग) होंगे। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरीज की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जावेद शमीम डीजी (दमकल विभाग) के साथ ही अगले आदेश तक डीजी नागरिक सुरक्षा का पद भी संभालेंगे।

चुनाव आयोग की ओर से यह कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी के सांसद स्वपन दासगुप्ता तथा अर्जुन सिंह के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के  अरीज से मुलाकत के बाद की गयी। भाजपा के प्रतिनिधनमंडल में शामिल सदस्यों ने अरीज से पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने की मांग की थी।

वार्ता

Similar News