बिजनौर। किन्नरों से छेड़छाड़ करना शोहदे को भारी पड़ गया। किन्नर ने सरेआम शोहदे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग कमेंट दे रहे हैं।
किन्नर, जिनके बारे में यह कहा जाता है कि उनकी दुआ बहुत फलती हैं। शादी-विवाह या फिर बच्चे के जन्म पर किन्नर आते हैं, बधाईयां गाते हैं और फिर भेंट लेकर चले जाते हैं। वहीं किन्नरों की बददुआ से भी आम जनमानस डरता है। किन्नर समाज का वह अंग है, जो समाज के बीच रहते हुए भी, समाज से अलग-थलग रहते हैं। आज बिजनोर में ऐसा मामला हुआ, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। बिजनौर के कीरतपुर बाजार में आज एक मनचले ने किन्नर के साथ छेड़छाड़ कर दी। इस पर किन्नर का पारा चढ़ गया। किन्नर ने मनचले युवक की सरेराह पिटाई करते हुए उसके सिर पर चढ़े भूत को उतार दिया। कीरतपुर क्षेत्र के अम्बेडकर चौक इलाके में हुए इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट: मौहम्मद आरिफ